पंजाब सरकार डिज़ास्टर मैनेजमेंट फंड से गरीबों को भोजन व अन्य सुविधाएं करवाए उपलब्ध: सांपला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लुधियाना में मजदूरों द्वारा दिए धरने के मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब सरकार दिशाहीन हो गई है और गैर जिम्मेदाराना ढंग से काम कर रही है। केंद्र से मिल रही बड़ी मदद के बावजूद पंजाब में गरीब लोग गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से लुधियाना में मजदूर सरकार से मांग कर रहे थे कि हमें खाना नहीं मिल रहा हमें खाना उपलब्ध करवाया जाए या हमें कोई काम करने दिया जाए। इसके लिए उन्होंने पहले प्रदर्शन भी किया जहां तक कि एक मजदूर द्वारा आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा परंतु पंजाब सरकार पर कोई असर नहीं हुआ।

Advertisements

जबकि केंद्र सरकार ने लोकडाऊन के दृष्टिगत पहले ही दिशा निर्देश जारी किया हुआ है कि कोई गरीब व्यक्ति नीले कार्ड या किसी भी अन्य योजना में अगर नहीं भी आता हो तो भी उन्हें राज्य सरकार डिज़ास्टर मैनेजमेंट फंड में से भोजन अथवा अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाएं। इसके लिए केंद्र ने आपदा से निपटने के लिए फण्ड भी जारी किया हुआ है। परंतु पंजाब सरकार अपने ही मसलो में उलझी हुई हैं । जिसके चलते उसे गरीब और पंजाब की जनता की कोई परवाह नहीं है। इसी कारण गरीब मजदूरों को मजबूर होकर ऐसा प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मसला है। अगर ऐसे ही प्रदर्शनों में भीड़ इक_ा होती रही तो कोरोना जैसी भयानक बीमारी से लडऩे में भी दिक्कत आ सकती है। राज्य सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार प्रवासी मज़दूरों के रहने और भोजन का शीघ्र इंतजाम करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here