विद्यार्थियों को घर छोडऩे जम्मू कश्मीर जा रही बस पलटी, 5 गंभीर घायल

पठानकोट(द स्टैलर न्यूज़)। लाकडाऊन दौरान दूसरे राज्यों में फंसे हजारों विद्यार्थियों को अपने-अपने घर भेजने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं इन्हीं प्रयासों के चलते दिल्ली से जम्मू कश्मीर जा रही विद्यार्थियों से भरी बस पठानकोट के समीप पलटने का समाचार प्राप्त हुआ है। जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी अनुसार बस में कुल 18 विद्यार्थि थे तथा हिमाचल के डमटाल इलाके में पहुंचकते ही बस अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे लगे बिजली के खम्बे से जा टकराई।

Advertisements

जिससे बस में सवार विद्यार्थियों में से 5 गंभीर चोटिल हो गए जबकि अन्य छात्रों को मामूली चोटें आई हैं। उक्त सभी विद्यार्थियों तो प्राथमिक उपचार दौरान जम्मू के मैडीकल कालेज में भेज दिया गया है। हदसे संबंधी जानकारी देते हुए एसएमओ ने कहा कि 5 छात्रों को इलाज के लिए लाया गया है, जिनका इलाज किया जा रहा है। जिन्हें मैडीकल कालेज जम्मू में रैफर कर दिया गया है। वहीं, हिमाचल पुलिस ने कहा कि वह इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं तथा हादसे के कारणों का जल्द ही पता चल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here