धन्वंतरी वैद्य मंडल ने 10 हजार से अधिक जरूरतमंदों को बांटे मास्क, गल्वज व सैनेटाइजर: सुमन सूद

logo latest

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब की तरफ से प्रधान सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता एवं सदस्यों के सहयोग से जब से विश्व में कोरोना संकट जैसी स्थिति पैदा हुई है तब से जरूरतमंदों को मास्क, गल्वज, सैनेटाइजर, अमृतधारा आदि वितरित की जा रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि जब से कोरोना वायरस की महामारी पैदा हुई है तब से ही उनकी तरफ से जरूरतमंदों को मास्क, सैनेटाइजर गल्वज तथा अमृतधारा वितरित कर रहे हैं।

Advertisements

इसके साथ ही लाकडाऊन दौरान आर्थिक तंगी के चलते कोई भी गरीब व जरूरतमंद मरीज दवाई से वंचित न रह जाए जिसके लिए संस्था की तरफ से हरियाना रोड़ पर स्थित रघुनाथ मंदिर में सोमवार व बुधवार को सुबह 7 से सुबह 10 बजे तक मुफ्त आयुर्वेदिक डिस्पैंसरी चलाई जा रहे हैं। श्री सूद ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए वैद्य गुरमेज राम, जीवन, सुरिंदर शर्मा, हरजिंदर सिंह विर्क, चंद्रशेखर, इंद्रजीत कौर, अजमेर, गुरदीप, सरवन सिंह, हरभजन सिंह, नवजोत पुरी की तरफ से सराहनीय सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक संस्था की तरफ से 10, हजार के करीब लोगों को अमृतधारा पहुंचाई जा चुकी है तथा 5 हजार के करीब लोगों को सैनेटाइजर, गल्वज, मास्क एवं होममेड मास्क जोकि इंद्रजीत कौर द्वारा समय-समय पर बनाए जाते हैं आदि जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here