होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज 18 मई को सुबह नलोईयां चौक पर हुए एक सडक़ हादसे में दो भाई गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनमें एक ने घावों की तांव न सहते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरु कर दी थी। मौके से प्राप्त जानकारी अनुसार हरजिंदर सिंह व उसका भाई अमृतपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव जरबदीवाल घर से ड्यूटी पर निकले थे कि जैसे ही वे नलोईयां चौक पर पहुंचे उन्हें लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए।
जिससे हरजिंदर सिंह व अमृतपाल सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए। लेकिन गंभीर घायल हरजिंदर सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी थी। पता चला है कि इनके परिजन मुंबई में रहते हैं तथा उनके आने के बाद ही पुलिस द्वारा अगली कार्यवाही करते हुए शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हरजिंदर सिंह व उसका भाई नलोईयां चौक से समीप ही स्थित अम्बै वैली में गार्ड की नौकरी करते थे और दोनों ही गांव से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे।
इस समाचार से जहां उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई वहीं कालोनी में भी माहौल पूरी तरह से शोकाग्रस्त हो गया।