नीले कार्ड रद्द होने के चलते राशन न मिलने से गरीब वर्ग परेशान: अश्विनी गैंद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना संकट के कारण बंद पड़े काम-काज के चलते गरीब परिवारों के घर का गुजारा बहुत मुश्किल से हो पा रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से भेजी जा रही मुफ्त गेहूं और दालें गरीबों में सही ढंग से वितरित नहीं हो पा रही हैं। जिसके कारण गरीब बहुत परेशान हैं। इसी विषय में बात करते हुए भाजपा के मंडल प्रधान अश्विनी गैंद ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने कई गरीब परिवारों के नीले कार्ड रद्द कर दिए हैं।

Advertisements

नीले राशन कार्ड बंद होने के कारण गरीब परिवारों को मुफ्त गेहूं और दाले नहीं मिल पा रही हैं। अश्विनी गैंद ने बताया कि एक तो पहले से ही कोरोना महामारी के कारण सभी काम बंद पड़े हैं और दूसरी तरफ गरीब परिवारों को यह दूसरी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। अश्विनी गैंद ने सरकार से मांग की है कि जो नीले कार्ड बंद किए गए हैं उन गरीब परिवारों को भी मुफ्त दाल और गेहूं पहुंचाई जाए ताकि इस महामारी दौरान जो गरीब परिवार नीले कार्ड से वंचित हैं उन्हें भी स्थिती स्थिर होने तक 2 समय की रोटी मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here