मंदिर और धार्मिक स्थल खोलने की आज्ञा हेतु सब मैजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

मुकेरियां(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: सचिन। आज शिवसेना हिंदुस्तान के एक प्रतिनिधि मंडल रामपाल शर्मा महासचिव पंजाब की अगुवाई में सब मैजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते करीब 60 दिन से भी ज्यादा समय से चले आ रहे लॉकडाउन के खुलने के बाद मन्दिर प्रांगण बन्द होने के चलते हिन्दू समाज अपने आराध्य की पूजा अर्चना नहीं कर पा रहा।

Advertisements

सीलिए जिस भांति पंजाब सरकार द्वारा अन्य सभी अदायरों को खुलने की अनुमति दी है,विवाह समारोह में भी 50 की संख्या के लोगों को मंजूरी दी है उसी भांति कोरोना वायरस अथवा कोविड 19 से जागरूक होने के चलते दी गई सभी हिदायतों की पालना यकीनी बनवाने के आदेशों पर मन्दिर प्रांगण खुलवाकर हिन्दू समाज को राहत दी जाए।साथ ही कोरोना वायरस से सम्बंधित सभी हिदायतों की पालना के साथ 50 श्रद्धालुओं को एकत्रित होकर धार्मिक समागमों जैसे जागरण,भजन संध्या एवं संकीर्तन इत्यादि करवाने की भी अनुमति दी जाए।हम आशा करते है कि हिन्दू समाज की भावनाओं को प्रमुख रखकर आप जल्द ही अहम निर्णय लेकर हमारी इस मांग को पूरा कर अपना सामाजिक दायित्व निभाएंगे मौके पर लंबरदार गुरबचन सिंह और सुभाष मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here