अमरपाल काका व अन्य ने हॉकी के बाबा बोहड़ ओलंपिक स्व. बलबीर सिंह को दी श्रद्धांजलि

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़)। स. बलबीर सिंह ओलंपिक जोकि हॉकी के बाबा बोहड़ के तौर पर जाने जाते है जिनके निधन पर उनको श्रद्धांजलि देने हेतु अमरपाल काका की तरफ से अपने गृह स्थान पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अमरपाल काका ने कहा कि स्व. बलवीर सिंह जिनका पिछले दिनों निधन हो गया था जिन्होंने अपना काफी लंबा समय हॉकी को दिया। उन्होंने भारत की तरफ से तीन बार हॉकी ओलंपिक में से भाग लिया और तीनों बार गोल्ड मैडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया। जिसकी ताजा उदाहरण मैडम सरोज बाला व अजैब सिंह जोकि हॉकी के बहुत ही अच्छे खिलाड़ी उभरकर सामने आए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को चाहिए ओलंपिक स. बलवीर सिंह के नाम पर स्पोट्र्स अकादमी खोली जाए ताकि आने वाली पीढिय़ों को नशे से दूर रखकर खेलों के साथ जोड़ा जाए। इस मौके पर हॉकी ओलंपियक मैडम सरोज बाला ने कहा कि स. बलवीर सिंह जोकि हॉकी के बहुत की अच्छे खिलाड़ी थे वहीं वह पंजाब के स्पोट्र्स के डायरैक्टर भी रहे। जिन्होंने पंजाब की सभी खेलों को काफी सेध दी। उन्होंने अपना पूरा जीवन खेलों को समर्पित कर दिया। सरोज बाला ने कहा कि 1975 में जब वह भारत के टीम के कोच रहे तो उनकी हॉकी की टीम ने पहला वल्र्ड कैंप जीता था। इस मौके पर वल्र्ड चैंपियन प्रेम चंद ढींगरा व अन्य ने भी अपने विचार प्रगट करते हुए स्व. बलवीर सिंह को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर वल्र्ड चैंपियन प्रेम चंद ढींगरा, मैडम सरोज बाला, ओलंपिक हरि चंद, ओलंपिक जोरावर सिंह, इंटरनैशनल पहलवान प्रो. सीतल सिंह, अजैब सिंह, डी.एस.पी. मलकीयत सिंह, नरिंदर सिंह, प्रदीप डोगरा व जपिंदर सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here