38वीं श्रीराम लीला का मंचन जय श्री राम जयकारों से शुरू

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट- पंडित जी : श्री रामा ड्रामाटिक क्लब उड़मुड़ की ओर से करवाई जाने वाली 38 वीं श्रीराम लीला का मंचन जय श्री राम के गगनभेदी जयकारों के साथ शुरू हुआ। प्रधान नवदीप कुमार के नेतृत्व में करवाई जा रही। इस राम लीला मंचन का उदघाटन हलका विधायक संगत सिंह गिलजियां ने किया । इस दौरान श्री रामा ड्रामाटिक क्लब के कलाकारों ने गणपति वंदना के साथ भगवान श्री राम चंद्र जी की लीलाओं के मंचन की शुरुआत की। अपने संबोधन में हल्का विधायक संगत सिंह गिलजियां ने कहा कि युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़े रखने के लिए ऐसे आयोजनों का होना बहुत ज़रूरी है।

Advertisements

उन्होंने मर्यादा परषोतम श्री राम की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। क्लब प्रधान नवदीप कुमार ने बताया कि श्री राम चंद्र जी के जीवन की झांकियों का मंचन क्लब कलाकार 30 सिंतबर तक रात्रि को करेंगे। इस मौके क्लब सदस्यों ने रामा ड्रामाटिक क्लब को सहयोग करने वाली समाजसेवी संस्थाओं तथा धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।

इस दौरान नगर कौंसल प्रधान हरिकृष्ण सैनी, पार्षद राकेश बिट्टु, पार्षद गुरसेवक मार्शल, पार्षद जगजीवन जग्गी, राज कुमार राजू, मंजीत सिंह खालसा, गुलशन अरोड़ा, सन्नी पंडित, पंडित देव शर्मा, पंडित राजेश बिट्टू, हीरा लाल, सुभाष रेहान, ललित कुमार, अशोक कुमार, बबलू मदान, किम्मी, सनी जसरा, ब्रह्म सैनी, दसमेश जस्सा, मंजीत सिंह मन्नु, गुरमुख सिंह, रूप लाल, जीवन कुमार बबली, ब्रह्म सैनी, किशन बिट्टू , डा. राजा दयाल, प्रेम कुमार, राज ठाकुर, विनोद हैपी,शिव पम्मी, नरिंदर अरोड़ा, भोला उड़मुड़, पिंकी संगर, अमित संगर, गोपा जम्बा, विजय कुमार व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here