अकाली-भाजपा सरकार बनने पर बस स्टैंड के बाहर बनेगी पक्की दुकानें : भाजपा नेता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के अंतरराज्यीय महाऋषि बाल्मीकि बस स्टैंड के बाहर पुराने लंबे समय से लगाए गए खोखों को लगी आग से हुए नुकसान के बारे हालचाल पूछने तथा सहानुभूति प्रकट करने गतदिवस पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद, जिला महामंत्री विनोद परमार, सुरेश भाटिया आदि ने मौके पर आग लगने के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया तथा फ्रूट आइसक्रीम की दुकान के मालिक शाम लाल से सहानुभूति प्रकट की। मौके पर एकत्रित बड़ी गिनती में उपस्थित खोखे वालों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के समय नगर निगम तथा खोखे वालों के बीच में एक सहमति पत्र बना था।

Advertisements

जिसके अनुसार बस स्टैंड के बाहर स्थित खोखे वाले स्थान पर निशानदेही करके सभी को अलाट की गई भूमि पर पक्की दुकानें बनाने का हक दिया जाना था। परंतु नई सरकार ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल रखा है। श्री सूद ने आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद अकाली-भाजपा सरकार बनने पर कारपोरेशन तथा खोखे वालों के बीच हुए सहमति पत्र पर कार्रवाई करके उन्हें पक्की दुकानें बनाने की इजाजत दी जाएगी, जिससे दुकानदारों की सुरक्षा भी निश्चित होगी तथा शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here