संभावित बाढ़ से निपटने के लिए करवाई जाएगी मॉक ड्रिल, अधिकारियों को दी अग्रिम प्रबंध की हिदायत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज बैठक के दौरान संभावित बाढ़ से निपटने के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को अग्रिम प्रबंध करने की हिदायत करते हुए कहा कि ऐसे हालात का सामना करने के लिए एकजुटता व तालमेल से काम किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सौंपी गई ड्यूटी को तनदेही व जिम्मेदारी से निभाएं, ताकि बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए कोई मुश्किल पेश न आ सके। उन्होंने एस.डी.एम्ज को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ की मार वाले इलाकों में मॉक ड्रिल करवाई जानी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायत की कि बिना मंजूरी स्टेशन न छोड़ा जाए व बाढ़ के सीजन के दौरान कोई भी अधिकारी अपना मोबाइल नंबर न रखे। अपनीत रियात ने कहा कि जिला स्तर पर फ्लड कंट्रोल रुम जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में स्थापित करने के अलावा सब-डिवीजन स्तर पर भी फ्लड कंट्रोल रुम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय फ्लड कंट्रोल रुम का नंबर 01882-220412 है। उन्होंने संबंधित विभागों को हिदायत करते हुए कहा कि अग्रिम प्रबंधों के दौरान किसी किस्म की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि दसूहा सब-डिवीजन व मुकेरियां सब-डिवीजन के अंतर्गत प्रभावित होने वाले गावों के लिए एस.डी.एम. दसूहा व एस.डी.एम. मुकेरियां की ओर से संयुक्त प्रयास की जरुरत है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के सीजन के दौरान यह भी यकीनी बनाया जाए कि चोअ के नजदीक बच्चे नहाने से गुरेज करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ के सीजन के दौरान बच्चों का चोअ में नहाना खतरनाक साबित हो सकता है। डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग को हिदायत करते हुए कहा कि संभावित बाढ़ के दौरान जहां डाक्टरों की ड्यूटी लगाई जाए, वहीं दवाईयों का भी प्रबंध यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि बरसातों के दौरान दूषित पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष तौर पर सावधान रहे।

इसके अलावा उन्होंने संबंधित विभागों को नावें, लाइफ जैकेटें व बाढ़ की स्थिति संबंधी उपयोग की जाने वाली मशीनरी की अग्रिम तौर पर जांच करने की हिदायत की। उन्होंने बाढ़ जैसे हालात के दौरान पशु पालन विभाग को पशुओं के लिए भी उचित प्रबंध करने के लिए कहा। उन्होंने एस.डी.एम्ज को समाज सेवी व समाजिक संस्थाओं का चुनाव करने के अलावा गांवों में उद्यमी व्यक्तियों की पहचान करने के लिए कहा, ताकि ऐसे हालात का समना करने के लिए इनसे सहयोग लिया जा सके। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पंचाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर अमित महाजन, एस.डी.एम. दसूहाज्योति बाला, एस.डी.एम. गढ़शंकर हरबंस सिंह, एस.डी.एम. मुकेरियां अशोक कुमार, सहायक कमिश्नर कृपाल वीर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी अमनपाल सिंह, डी.एस.पी दलजीत सिंह खख के अलावा बी.बी.एम.बी, सेना व अलग-अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here