चीन को महंगा पड़ेगा भारत के साथ दुश्मनी मोल लेना: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि सोमवार रात्रि 15 जून को चीन सैनिकों द्वारा भारतीय फोर्स में बेवजह लड़ाई मोल लेकर तथा बिना कारण 20 भारतीय सैनिकों को मार गिराना चीन को महंगा पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत अब 1962 वाला भारत नहीं है अब वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई वाला नवभारत है। अब भारतीय सेना दुनिया की किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है। जैसा कि पाकिस्तानी दुर्साहसों का मुकाबला भारतीय सेना ने अत्यंत सफल सर्जिकल स्ट्राइक द्वारा उसके क्षेत्र में जाकर किया। उन्होंने कहा कि चीन ने बेवजह भारत को गुमराह करके अपने पैरों में कुल्हाड़ी मारी है।

Advertisements

इस संघर्ष में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धापुष्प अर्पित करते हुए भाजपा नेताओं जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पठानिया, पूर्व मेयर शिव सूद, अश्विनी गैंद, सुरेश भाटिया, अशोक कुमार, अमरजीत लाडी, रमेश ठाकुर ने कहा कि हमारी सेना सीमा पर चीन के दांत खट्टे करेगी तथा 130 करोड़ भारतीय संकल्प लेकर चीन में निर्मित सामान को बहिष्कार करके चीन की आर्थिक तौर पर कमर तोड़ देंगे। भाजपा नेताओं ने सभी भारतवासियों से अपील की कि चीन को सबक सीखाने का एकमात्र उपाय यह है कि हमें चीन में बने सामान का बहिष्कार करना है। इसलिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाते हुए चीनी वस्तुओं का पुर्ण बहिष्कार किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here