सुरेंद्र ने परिवार सहित धनवंतरी वैद्य मंडल को डिस्पेंसरी के लिए दवाइयां की भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सुरेंद्र कुमार शर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी बेअंता शर्मा तथा बेटे सुमेश कुमार शर्मा ने धनवंतरी वैद्य मंडल पंजाब द्वारा चलाई जा रही निशुल्क डिस्पेंसरी के लिए दवाइयां भेंट की। वे इससे पहले भी डिस्पेंसरी के लिए दवाइयां देते रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब के प्रधान सुमन कुमार सूद ने बताया कि इस डिस्पेंसरी में रोगियों को निशुल्क दवाइयां दी जाते हैं। इसके लिए मंडल के सदस्य तथा समाज सेवक अपना भरपूर योगदान डालते हैं।

Advertisements

इसी के चलते डिस्पेंसरी पिछले 3 साल से सफलतापूर्वक चल रही है। डिस्पेंसरी में टॉक्सिल निकालने की मशीन भी लगाई हुई है जिसका हजारों लोग लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए निशुल्क चलाई जा रही संस्थाओं की सहायता करनी चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान की जा सके।

उन्होंने कहा कि इस डिस्पेंसरी में कई गंभीर बीमारियों का इलाज भी निशुल्क तथा किया जाता है। इस मौके पर धन्वंतरि वैद्य मंडल के पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, इंद्रजीत कौर चारु वालिया तथा पंजाबी गायक जीत होशियारपुरी भी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here