नेत्रदान एसोसिएशन ने नेत्रदान मुहिम के साथ जुडऩे वालों को किया सम्मानित

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)। नेत्रदान एसोसिएशन होशियारपुर की ओर से जिले भर में चलाई गई नेत्रदान जागरूकता मुहिम में अहम रोल अदा कर रही वेव्ज़ हस्पताल टांडा की टीम ने आज नेत्रदान संबंधी रजिस्ट्रेशन करवाई। हस्पताल में हुए समागम दौरान मुख्य मेहमान कैमीकल एग्जामिनर पंजाब डॉ केवल सिंह तथा आई डोनर इंचार्ज भाई बरिंदर सिंह मसीती ने नेत्रदान जागरूकता के लिए शानदार सेवाएं देने तथा नेत्रदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले डाक्टर लवप्रीत सिंह पाबला, डॉ गुरप्रीत कौर पाबला तथा अन्य स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया गया।

Advertisements

आई डोनर संस्था के साथ जुड़े डॉ केवल सिंह ने एसोसिएशन के जिला प्रधान बहादुर सिंह सुनेत तथा सचिव जसवीर सिंह की ओर से भेजे गए सर्टीफीकेट तथा प्रशंसा पत्र नेत्रदानीयों को भेंट करते हुए कहा कि दान की गई आँखें किसी की अंधेरी जि़ंदगी को रौशन कर सकती हैं। इस लिए हमें भी मरने के बाद नेत्रदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन अवशय करवाना चाहिए। इस दौरान भाई बरिंदर सिंह मसीती ने बताया कि नेत्रदान संस्था की ओर से चलाई गई मुहिम के तहत प्रेरणा लेते हुए अबतक टोटल 1050 लोग अपनी आंखों को दान कर चुके हैं। पंजाब सरकार की ओर से यह आँखें ज़रूरतमंदों को लगा कर रौशनी प्रदान करा चुकी है। इस मौके डॉ गुरजोत सिंह पाबला, बलजिंदर कौर, राजिंदर सिंह, डॉ अमृतपाल, नवजोत सिंह, डॉ हरसिमरन कौर इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here