योग साधन आश्रम मॉडल टाउन में चार दिवसीय गुरु पूजा महोत्सव शुरू

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। योग साधन आश्रम मॉडल टाउन में चार दिवसीय गुरु पूजा महोत्सव आज हवन यज्ञ तथा आरती के साथ शुरू हुआ। इस उपरांत श्री योग महादिव्य रामायण का अखंड पाठ शुरू हुआ। कोरोनावायरस के चलते देश के अलग-अलग स्थानों पर बैठे भक्तों का सोशल मीडिया के माध्यम से मार्गदर्शन करते हुए योगाचार्य चंद्रमोहन अरोड़ा जी ने कहा कि गुरु पूजा का त्योहार केवल भारतवर्ष में ही मनाया जाता है। इस दिन हम अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनको नमन करते है। उन्होंने कहा कि गुरु ही भगवान तक पहुंचाने की सीढ़ी है। गुरु के बिना भगवान का मिलना असंभव है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि वे लोग भाग्यवान है जिन्हें गुरु की प्राप्ति होती है। गुरु कदम कदम पर शिष्य का मार्गदर्शन करते हैं ताकि वह दुनियावी बातों में भटक कर कहीं अपना मूल लक्ष्य ही ना भूल जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के चलते आश्रम में सभी भक्तों को नहीं बुलाया जा सकता था, इसलिए आश्रम में नियमित रूप से रह रहे भक्तों के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया है तथा बाकी भक्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन जुडऩे की विनती की गई है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 5 जुलाई तक चलेगा। आश्रम में आने वाले प्रत्येक भक्तों को मास्क डालने तथा फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने के साथ-साथ ज्यादा भीड़ इक_ी ना करने को कहा गया है ताकि सरकारी आदेशों का पालन करते हुए समागम को मनाया जा सके।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here