मिशन फतेह के तहत नगर सुधार ट्रस्ट ने भी कसी कमर, प्रचार सामग्री करवाई वितरित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की तरफ से कोविड-19 के मद्देनजऱ शुरु किए मिशन फतेह को सफल बनाने के लिए नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर ने भी कमर कस ली है तथा इसके तहत जारी की जाने वाली प्रचार सामग्री का पोस्टर चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने जारी किया। इस अवसर पर चेयरमैौन मरवाहा ने कहा कि पंजाब सरकार की दूरदर्शी सोच और सफल कदम उठाए जाने के चलते प्रदेश कोविड-19 के कहर से बच सका है तथा अब जनता को कामकाज करते समय अपनाई जाने वाली सावधानियों को अपनाकर कोरोना को पूरी तरह से हराने के लिए मिशन फतेह शुरु किया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की तरफ से प्रचार सामग्री वितरित करवाई जा रही है ताकि लोग उस पर लिखी सावधानियां और हिदायतों को पढक़र जागरुक हों और कोरोना से बच सकें। चेयरमैन मरवाहा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई और कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा के निर्देशों पर ट्रस्ट की तरफ से शहर के अळग-अलग बाजारों में प्रचार सामग्री वितरित करवाई जा रही है ताकि लोग अधिक से अधिक जागरुक होकर मिशन फतेह की सफलता मं योगदान डाल सकें। इस मौके पर ट्रस्ट के ईओ राजेश कुमार, एक्सियन राकेश कुमार, जेई मनदीप आदिया व देवराज आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here