विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से रैड क्रास सोसायटी व अन्य संस्थाओं ने निभाई अहम भूमिका

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान भी जिला वासियों को हर जरुरी वस्तु उनके घर तक पहुंचाने में जिला प्रशासन ने अहम भूमिका निभाई है। मिशन फतेह के अंतर्गत लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सावधानियां अपनाकर होम डिलीवरी को सुनिश्चित बनाया गया और जरुरतमंदों तक दवाईयां व राशन नि:शुल्क पहुंचाया गया। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में जिले के सामाजिक संगठनों व दानी सज्जनों के सहयोग जिला रैड क्रास सोसायटी व अन्य संस्थानों ने अहम भूमिका निभाई है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन की ओर से जहां जरुरतमंदों को नि:शुल्क फूड पैकेट मुहैया करवाए गए थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस योजना के साथ काम कर रहा था कि लॉकडाउन के चलते जिले में किसी जरुरतमंद को भूखा न सोना पड़े। उन्होंने कहा कि जहां पंजाब सरकार के निर्देशों पर एस.डी.एम्ज के नेतृत्व में ऐसे जरुरतमंद व्यक्तियों को फूड पैकेट मुहैया करवाए गए, वहीं आम जनता को होम डिलीवरी के माध्यम से करियाने की जरुरी वस्तुएं व दवाईयां सुचारु ढंग से मुहैया करवाने के लिए भी बड़े स्तर पर योजना तैयार कर अमल में लाया गया।

Advertisements

अपनीत रियात ने बताया कि जिला रैड क्रास के वालंटियरों की टीम की ओर से रोजाना की कमाई पर ही निर्भर जरुरतमंद व्यक्तियों को जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाई गई, ताकि किसी भी व्यक्ति को खाली पेट न रहना पड़े। उन्होंने बताया कि दानी सज्जनों के सहयोग से जहां जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से अलग-अलग जन कल्याण योजनाएं शुरु की गई, वहीं पैदा हुए मौजूदा हालातों के दौरान भी दानी सज्जनों के सहयोग के चलते गरीब परिवारों का हाथ थामा गया। डिप्टी कमिश्नर ने मानवता की सेवा के लिए आगे आई अलग-अलग संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस नाजुक दौर में एकजुटता के साथ उन्होंने जरुरतमंदों को संभाला है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से जहां जरुरी वस्तुएं व दवाईयों की होम डिलीवरी सुचारु ढंग से की गई , वहीं रेहडिय़ों के माध्यम से शहरों व गांवों में घरों तक फल व सब्जियां भी पहुंचाई गई थी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उपभोक्ताओं को बिना किसी परेशानी के घरेलू गैस सिलेंडर भी मुहैया करवाए गए थे। उन्होंने कहा हर व्यक्ति एक जिम्मेदार नागरिक होने का सबूत देते हुए सामाजिक दूरी बरकरार रखने के अलावा मास्क का प्रयोग करे व 20 सैकेंड तक हाथ धोने जैसी सावधानियां अपनाने को यकीनी बनाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए जागरुकता अभियान मिशन फतेह के अंतर्गत जागरुकता गतिविधियां लगातार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here