केंद्र व पंजाब सरकार ने मिलकर आम जनता का जीना किया हराम: कुलवंत सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना महांमारी दौरान पंजाब व केंद्र सरकार लोगों के कपड़े उतारने पर उतर आई है। क्योंकि कोरोना महांमारी के बीच जो छूट सरकार द्वारा दी गई वो लोगों की जेबें खाली करने के लिए दी गई है, जिसकी ताजा उदाहरण आपके सामने है कि अगर लोग घर पर रहेंगे तो यह मास्क, प्रदूषण, लाईसेंस, इंशोरेंस व अन्य बहाने से किसका चालान काटेंगे। उक्त बात सैनी जाग्रति मंच पंजाब के प्रधान कुलवंत सिंह सैनी ने करते हुए कहा कि आम लोगों के पास रोटी खाने के लिए और घर से बाहर निकलकर कोई भी सामान खरीदने के लिए पैसा नहीं है। डीलज व पैट्रोल, सब्जियों, फ्रूट व अन्य सामान के दाम आसमान छू रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि किसान के साथ मिलती खबर यह है कि इंतकाल के दाम डब्बल कर दिए गए हैं। जिन देशों की यह देखा-देखी कर रहे हैं वो देश इस संकट की घड़ी में अपने नागरिकों को हर माह गुजर-बसर के लिए पैसा दे रहे हैं। सैनी ने कहा कि इतनी महंगाई में जहां लोगों का दम घुट रहा है वहीं यह राजनीतिक और इनके चहेते हर तरफ से मजे ले रहे हैं, इनको महंगाई से क्या लेना-देना इनके लिए तो सब कुछ फ्री है। पंजाब के सभी लोगों ने इनको वोट डालकर इस लिए कामयाबी नहीं दी है कि वो वोटरों का खून चूसे, नेता वोटरों की वोटें लेकर जब जीत जाते है तो फिर वोटरों की भी नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि अगर हमें जिंदा रहना है तो हम सभी को मिलकर सरकार द्वारा की जा रही धक्केशाही के खिलाफ एक मंच पर इक्ट्ठे होकर और पंजाब के सभी लोगों के हित्तों के लिए पंजाब को एक बार पूरा जाम कर दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here