7 महीनों से गुम बच्चा गुहाटी से मिला

– 15 वर्षीय अश्विनी कुमार को किया अभिभावकों के हवाले-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला बाल सुरक्षा अफसर हरप्रीत कौर ने बताया कि 7 महीने पहले जिला होशियारपुर से गुम हुए करीब 15 वर्षीय अश्विनी कुमार को अभिभावकों के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह लडक़ा गांव सलेरिया खुर्द मुकेरियां का रहने वाला है और आपने बड़े भाई के साथ झगड़ा होने के कारण बिना बताए घर से चला गया था। उन्होंने बताया कि 22 मार्च 2017 को सुपरडैंट चिल्ड्रन होम फतासील अंबारी गुहाटी द्वारा मिली ई-मेल पर कार्रवाई करते जिला बाल सुरक्षा यूनिट द्वारा यह केस बाल भलाई कमेटी होशियारपुर सामने रखा गया। चेयरमैन बाल भलाई कमेटी होशियारपुर के निर्देशों पर बताए पते पर जाकर बच्चे के परिवार की पहचान की गई। इसकी जानकारी सुपरडैंट चिल्ड्रन होम फतासील अंबारी गुहाटी (आसाम राज्य) को दी गई। 

Advertisements

उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल 2017 को इस बच्चे को चिल्ड्रन होम फतासील अंबारी गुहाटी के स्टाफ द्वारा बाल भलाई कमेटी होशियारपुर सामने पेश किया गया और बाल भलाई कमेटी द्वारा कार्रवाई करने के बाद इस बच्चे को उसके पिता जनकराज निवासी गांव सलेरिया खुर्द मुकेरियां जिला होशियारपुर के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बाल भलाई कमेटी के चेयरपर्सन डा. अश्विनी जुनेजा, मैंबर मनोरमा महिंद्रा, मैंबर वी.के. चोपड़ा, मैंबर अरविंद शर्मा, सोशल वर्कर हरप्रीत सिंह व बच्चे के परिवार वाले मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here