होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दिल्ली इंटरनैशनल स्कूल होशियारपुर की 10वीं कक्षा की छात्रा श्रेया सूद ने 93.4 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बेटी की सफलता पर श्रेया के पिता ललित सूद एवं माता साक्षी सूद ने बताया कि वह बहुत खुश हैं कि उनकी बेटी ने इतने अच्छे अंक लेकर उनका नाम रोशन किया है।
उन्होंने बताया कि श्रेया के लिए पढ़ाई करना उसकी प्राथमिकता है और उन्हें विश्वास है कि जिस लग्न और विश्वास के साथ श्रेया पढ़ाई कर रही है वह अपने लक्ष्य को पाने में जरुर कामयाब होगी।