बस में भी लगातार हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करना न भूलें यात्री: डा. विवेक

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हमीरपुर बस अड्डे पर यात्रियों की प्रतिदिन थर्मल स्कैनिंग हो रही है। इसके लिए मेडिकल टीम पूरी मुस्तैदी से बस अड्डे पर तैनात है। मेडिकल टीम की मदद के लिए दो महिला पुलिस कर्मचारी भी तैनात हैं। आपको बता दें कि हमीरपुर बस अड्डे से इन दिनों कऱीब 40 सरकारी बसें विभिन्न रूट पर चल रही हैं। बस अड्डे में प्रवेश करने वाले हर यात्री को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने और काउंटर पर पहुंचते ही सबसे पहले सैनिटाइज करने की हिदायत दी जा रही है। हमीरपुर बस अड्डे में दो काउंटर बनाए गए हैं। इसमें प्रशासन की ओर से चिकित्सक की टीम हर आने जाने वालों की थर्मल स्कैनिग से जांच की जा रही है।

Advertisements

हमीरपुर अड्डे पर यात्रियों की प्रतिदिन हो रही थर्मल स्कैनिंग

इसके अतिरिक्त दो पुलिस कर्मचारी भी बस अड्डे पर तैनात किए गए हैं। बस अड्डे को भी बार-बार सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा अब कुछ निजी बसें भी रूट पर चलने से यात्रियों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है। इस बारे में हमीरपुर बस अड्डे पर ड्यूटी निभा रहे मेडिकल अफि़सर डाक्टर विवेक शर्मा ने बताया कि हमीरपुर बस अड्डे पर लगातार यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस यात्री का तापमान सामान्य से अधिक पाया जाता है उसका रिकार्ड बनाकर अस्पताल जाकर इलाज करवाने की सलाह दी जा रही है। यात्रियों को बस में भी लगातार हैंड सैनिटाइजर प्रयोग करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here