पूर्व प्रधान स्व.श्याम नरुला की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर भेंट की श्रद्धांजलि

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अरोड़ा महासभा होशियारपुर की बैठक प्रदेश महामंत्री कमलजीत सेतिया की अगुवाई में हुई। इस मौके पर महासभा के उपस्थित सदस्यों ने पूर्व प्रधान स्व. श्याम नरुला की दिवंगत आत्मा के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर कमलजीत सेतिया ने कहा कि स्व. श्याम नरुला महासभा के अध्यक्ष थे और उनकी अगुवाई में महासभा ने जहां अपनी बिरादरी के लिए काम किया वहीं समाज के हर वर्ग की सेवा कार्यों को भी आगे बढ़ाया। लेकिन भगवान की मर्जी के आगे किसी का बस नहीं चलता। इसलिए उनके द्वारा शुरु किए मानव सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने और महासभा को मजबूती प्रदान करने के लिए इस पद पर योग्य सदस्य की नियुक्ति की जानी अनिवार्य है। कमलजीत सेतिया द्वारा पद भरे जाने का आह्वान किए जाने पर प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा द्वारा दीपक मेहंदीरत्ता का नाम प्रस्तावित किया।

Advertisements

जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वागत करते हुए उनके नाम पर मोहर लगाते हुए उन्हें प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान सुरेश अरोड़ा को महामंत्री व रविंदर सेठी को चेयरमैन पद पर आसीन किया गया। इसके अलावा अन्य नियुक्तियों का अधिकार नवनियुक्त प्रधान दीप मेहंदीरत्ता को दिए गए। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान दीपक मेहंदीरत्ता ने कहा कि आज अरोड़ा समाज हर क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाते हुए समाज व देश सेवा के पथ पर मील पत्थर स्थापित कर रहा है। समाज के पढ़े-लिखे बच्चों और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए महासभा द्वारा और भी तेजी से प्रयास किए जाएंगे तथा बिरादरी के कमजोर वर्ग को ऊपर उठाने हेतु भी विशेष प्रयत्न किए जाएंगे। उन्होंने महासभा पदाधिकारियों एवं सदस्यों को यह जिम्मेदारी सौंपने पर आभार व्यक्त किया। नवनियुक्त महामंत्री सुरेश अरोड़ा ने कहा कि पर्यावरण की सेवा हेतु जल्द ही पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा और लगाए गए पौधों की देखभाल को भी यकीनी बनाया जाएगा। इस मौके पर दविंदर अरोड़ा, संजीव अरोड़ा, राकेश अरोड़ा व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here