मुकेरियां का वार्ड नंबर-13 माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, जिला मैजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश अपनीत रियात ने होशियारपुर में कोविड-19 संबंधी मौजूदा परिस्थिति व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए धारा 144 सी.आर.पी.सी के अंतर्गत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए मुकेरियां के वार्ड नंबर 13, रेलवे रोड सामने स्काई लार्क प्रीटिंग प्रेस को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सिर्फ मैडिकल इमरजेंसी व जरुरी कार्यों की ही मंजूरी होगी। उन्होंने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर सर्वे व संपर्क की ट्रेसिंग करेगा।

Advertisements

इसके अलावा स्वास्थ्य प्रोटोकाल के अनुसार सभी पाजीटिव मामलों को स्वास्थ्य सुविधाओं में तब्दील किया जाएगा। जिला मैजिस्ट्रेट ने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन की अवधि कम से कम 14 दिनों की होगी। उन्होंने कहा कि जहां पिछले एक सप्ताह में एक से अधिक मामले नहीं हैं उस माइक्रो कंटेनमेंट जोन को खोला जाएगा अन्यथा इसे एक सप्ताह में एक बार बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त हिदायतों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here