शिवम अस्पताल के स्टाफ ने मीडिया कर्मियों से किया दुरव्यवहार

रिपोर्ट: विकास स्टैलर-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जेम्स कैंब्रिज स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार मिलने पर जहां हर कोई अपनी जिम्मेदारी समझता हुआ घटनास्थल पर घायलों की मदद में लगा था वहीं देश-दुनिया को इस हादसे का समाचार देने के लिए मीडिया कर्मी भी पूरी ईमानदारी के साथ मौके पर अपने कर्तव्य को निभाते हुए कवरेज कर रहे थे। इतनी बड़ी घटना से उनका हृदय भी पूरी तरह से दुखी था, मगर फर्ज के हाथों मजबूर वे अपने कैमरे चलाते रहे और इस दुख की घड़ी में शोक संत्पत परिवारों के साथ बने रहे।
मगर, शिवम अस्पताल में मीडिया कर्मियों के साथ जो हुआ उसे तर्कसंगत नहीं कहा जा सकता। दसूहा से होशियारपुर के शिवम अस्पताल लाए गए तीन बच्चों की कवरेज करने व उनका कुशलक्षेम जानने पहुंचे मीडिया कर्मियों से वहां मौजूद सिक्योरिटी वालों ने दुरव्यवहार किया और उन्हें कवरेज से रोका। जिसका मीडिया कर्मियों ने डटकर विरोध भी किया। इतना ही नहीं हादसे के बाद खबर की क्या महत्ता होती है और बच्चों की मौजूदा स्थिति सभी को पचा चले, यह सब दिखाने में मीडिया का रोल अहम होता है। मगर उक्त अस्पताल में सिक्योरिटी कर्मियों ने जो किया वो किया वहां मौजूद एक डाक्टर ने भी मीडिया कर्मियों को कैमरे बंद करने की नसीहत दे डाली। जिस पर मीडिया कर्मियों का गुस्सा भडक़ उठा और वे सीधे हो गए। मीडिया कर्मियों को गुस्से में देख वहां पहुंचे प्रबंधकों ने मीडिया के साथ जो हुआ उसके प्रति खेद प्रकट किया और कवरेज करने की बात कही। यह कोई पहला वाक्य नहीं है जब किसी हादसे के बाद कवरेज पर पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ उक्त अस्पताल के स्टाफ द्वारा दुरव्यवहार किया गया हो, बल्कि अकसर ही यहां पहुंचने वाले मरीजों की फोटो खींचने और उनसे मिलने पर रोक लगाकर स्टाफ द्वारा बहुत ही गंदा सलूक किया जाता है। मीडिया कर्मियों ने इस बात को होशियापुर प्रैस क्लब के प्रधान के ध्यान में लाते हुए चेतावनी दी है कि अगर प्रबंधकों ने स्टाफ के रवैये में सुधार न किया तो समस्त पत्रकार ऐसे अस्पतालों का भविष्य में बायकाट किया जाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here