लॉकडाऊन के दौरान ज़रूरतमंदों के लिए गेंहू और चावलों के 2831 रैक दूसरे राज्यों को भेजे: भारत भूषण आशु

चण्डीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के निर्देशों पर खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग की तरफ से देश के विभिन्न हिस्सों में 27.09 लाख मीट्रिक टन गेहूँ और 52.44 मीट्र्रिक टन चावलों से भरे 2831 रैक भेजे गए हैं जिससे कोविड -19 के कारण देश भर में पैदा हुए हालात में गरीबों और ज़रूरतमंदों का पेट भरा जा सके। जब देश कोरोनावायरस और अपने नागरिकों को खाना देने की चुनौतियों से जूझ रहा है तो पंजाब, देश का अन्नदाता होने की अपनी साख को कायम रखते हुये सभी राज्यों को इस विशाल कार्य को पूरा करने में मदद कर रहा है।

Advertisements

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये खाद्य और सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने बताया कि जब से देश में लॉकडाऊन किया गया है तब से अब तक पंजाब की तरफ से अनाज के 2831 रैक दूसरे राज्यों को भेजे गए हैं और इस तरह 24 मार्च से लेकर अब तक तकरीबन 84.03 लाख मीट्रिक टन गेहूँ और चावल 2831 विशेष रेलगाडिय़ों के द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में भेजे गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा 4.08 लाख मीट्रिक टन अनाज सडक़ मार्ग के द्वारा दूसरे राज्यों में भेजा गया। उन्होंने कहा कि देश के दूसरे राज्यों को समाज के पिछड़े वर्गों के दरमियान अनाज के वितरण के लिए अपेक्षित सहायता प्रदान की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here