कोविड-19 से निपटने के लिए जीओजी का महत्वपूर्ण योगदान: डा.राज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के विधानसभा हलका चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार ने गत दिवस अपने निवास स्थान पर चब्बेवाल हलके के अलग-अलग गांवों में कार्यरत जीओजी के साथ बैठक की। इस बैठक में डा. राज ने इन जीओजी के अधीन आते गांवों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी हासिल की तथा इन कार्यों को संपूर्ण करने में पेश आ रही समस्याओं के बारे विचार विमर्श किया। डा. राज ने उपस्थिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि जीओजी द्वारा प्रदान की गई जानकारी अनुसार इन गांवों के विकास कार्यों में तेजी लाकर उन्हें पूरा करने में सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर डा. राज ने गांवों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे जीओजी की सराहना की।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जीओजी कई क्षेत्रों में अपना भरपूर योगदान डालकर सरकार के हाथ मजबूत कर रहे हैं। कोविड-19 के खिलाफ शुरु की गई मुहिम मिशन फतेह को सफल बनाने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। डा. राज ने कहा कि सेवा मुक्त फौजियों को अपने देश तथा प्रदेश की सेवा का विलक्ष्ण मौका जीओजी कांसैप्ट के माध्यम से देना मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का एक बेहतरीन कदम है तथा उनकी इस दूरदर्शी सोच के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने जीओजी को उनकी बेहतरीन कार्यगुजारी के लिए बधाई दी। इस मौके पर सुपरवाइजर डीएस राणा जीओजी, गुरचरन सिंह, बलबीर सिंह, प्यारा सिंह, निर्मल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here