नादौन के पूर्व भाजपा विधायक के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री पर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें सरकारी पद से बर्खास्त किया जाए । यह मांग किसान कांग्रेस के राज्य संयोजक विवेक कटोच, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुमन भारती, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेन्द्र संधू ,जिला सेवा दल के महासचिव रजनीश ठाकुर, युवा कांग्रेस लोकसभा हमीरपुर सचिव मुकेश कुमार और सुजानपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सचिन ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा है कि एचआरटीसी के उपाध्यक्ष एवं नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने अपने अहंकार के कारण पूरे समाज को खतरे में डाल लिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इतना असंवेदनशील कैसे हो सकता है कि वह अपने अंदर कोरोना संक्रमण के लक्षण आने और कोरोना संक्रमण का टेस्ट हो जाने के बाद भी हमीरपुर और नादौन विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह घूमता रहा और समाज में सबकी जान खतरे में डाल कर अपने राजनीतिक कार्यक्रम करता रहा।

Advertisements

कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि ऐसी व्यक्ति को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्होंने कहा कि जयराम सरकार को यह साबित करना चाहिए कि प्रदेश में सब लोगों के लिए कानून एक समान है और कानून की दृष्टि से वीआईपी और आम जनता को एक नजर से देखा जाता है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के उपाध्यक्ष और नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री पर हजारों लोगों की जान खतरे में डालने के अपराधिक षड्यंत्र करने के तहत एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले भी कोरोना संक्रमण काल में पूर्व विधायक एवं एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉकडॉउन में भी सभी नियमों का उल्लंघन करते रहे है और प्रशासन को अपने रिश्तेदारों को गृह संगरोध करने के लिए नियमों के खिलाफ अनावश्य दवाब बनाते रहे है और तत्कालीन एसडीएम नादौन किरण भड़ाना के उनके अनावश्यक दवाब न मानने पर उनका तबादला तक करवा चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here