टौणी देवी स्कूल में भव्य प्रवेश द्वार बनाने के लिए सत्या देवी ने दिए एक लाख

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। राजकीय उत्कृष्ट  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में गाँव छत्रैल निवासी सत्या देवी ने 13 पंजाब रेजिमेंट से सेवानिवृत हुए अपने पति स्वर्गीय सूबेदार दुनी चंद मल्कानिया की याद में पाठशाला का मुख्य प्रवेश द्वार बनाने हेतु एक लाख रूपए का चेक मंगलवार को प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा को भेंट किया। प्रधानाचार्य ने समस्त बच्चों, अध्यापकों, अभिभावकों एवम पाठशाला प्रबंधन समिति की  ओर से इस अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि एक सैनिक का जीवन जहाँ त्याग और तपस्या का जीवन है।

Advertisements

वहीँ इनके परिवार का योगदान भी समाज और देश के लिए कमतर नहीं आंका जा सकता और यदि आपको जीवन में अनुशासन का सही उदाहरण देखना हो तो एक सैनिक और उसके परिवार से अवश्य मिलें। इसी सैनिक परिवार में उनके बेटे सेवानिवृत कैप्टेन विजय मल्कानिया ने बताया कि उनके भाई सूबेदार राकेश और सूबेदार संजय, उनकी पत्नियों रीता,सुनीता,अनीता एवं बच्चों विशाली,विशाल, सौरभ, राहुल, अर्पित, संचित,सहित सभी के पारिवारिक सहयोग एवं दिवंगत पिता  के आशीर्वाद से यह संभव हुआ हैl

बताते चलें कि पाठशाला का पुराना प्रवेश द्वार छोटा होने के कारण  बहुत पहले खेल के मैदान में चल रहे निर्माण हेतु निकाल दिया गया था ताकि बड़ी गाड़ियाँ सामान लेकर अन्दर आ सकें परन्तु अब इस राशि से एक  ऐसे गेट का निर्माण किया जायेगा जिसमें बड़े वाहन भी आसानी से अंदर आ सकेंl इस अवसर पर पाठशला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमन मल्कानिया, संजीव, पवन,संजय, कमल देव, प्रोमिला, सुरिंदर, कृष्ण, सोनिया,लीना,सुमन सहित  सभी अध्यापक उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here