13 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री से मिलेगी 51-51 सौ रुपए की सम्मान राशि, कमाही देवी स्कूल के 5 विद्यार्थी भी शामिल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिले के 13 विद्यार्थियों की ओर से बारहवीं कक्षा के परिणामों में अग्रणी स्थान हासिल करने पर बधाई देते हुए जिलाधीश अपनीत रियात ने कहा कि इन होनहार विद्यार्थियों को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से 5100-5100 रुपए की सम्मान राशी भेंट की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन 13 विद्यार्थियों में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल कमाही देवी के 5 विद्यार्थी, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर की छात्रा परवीन कौर, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवाड़ा की छात्रा तमन्ना व कविता, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा की छात्रा गुरजीत कौर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झिंगड़ के छात्र सुखप्रीत, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लैंबरा की छात्रा अनचल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पद्दी सूरा सिंह के छात्र रोहित धीर व डा. अमीर सिंह कालकट मेमोरियल सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उड़मुड़ टांडा की छात्रा सुचीना कौर शामिल हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि नीम पहाड़ी इलाके में आती मुश्किल रास्तों के बावजूद सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल कमाही देवी के 5 विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों की मेहनत को सफल किया है। उन्होंने बताया कि जिले के कमाही देवी स्कूल के सबसे अधिक पांच विद्यार्थी मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से दी जाने वाली सम्मान राशी हासिल करेंगे। इस स्कूल के नान मैडिकल से संबंधित विद्यार्थी रिशी मेहता ने 446/450, साहिल ने 444/450, नवराज ने 442/450, रितीका कुमारी ने 442/450 व रिया ने आटर््स स्ट्रीम में 447/450 अंक हासिल किए हैं। इसी तरह प्रवीन कौर ने 448/450, तमन्ना ने 445/450, कविता रानी ने 444/450, गुरजीत कौर ने 444/ 450, सुखप्रीत सिंह ने 444/ 450, अनचल ने 442/ 450, रोहित धीर ने 441/ 450, सुचीना कौर ने 441/450 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी(से) बलदेव राज, स्टेट मीडिया कोआर्डिनेटर हरदीप सिंह सिद्धू व कमाही देवी स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार आदि ने भी विद्यार्थियों की इस प्राप्ति पर उन्हें बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here