देश की आजादी के लिए शहादत देने वालों का हमेशा ऋणी रहेगा समाज: अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। देश की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन की आहूति देने वालों को कभी भुलाया नहीं जा सकता बल्कि शहीद ही हमारी विरासत हैं और हमारा समाज हमेशा इनका ऋणी रहेगा। यह विचार उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने आज शहीद-ए-आजम सरदार ऊधम सिंह के शहादत दिवस पर उनके नाम से बनने वाले सरकारी मैडिकल कालेज के स्थान पर जाकर उन्हें श्रद्धासुमन भेंट करते हुए रखे। इस दौरान उनके साथ जिलाधीश अपनीत रियात ने शहीद-ए-आजम को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Advertisements

श्री अरोड़ा ने कहा कि हमारे जिले के लिए गर्व की बात है कि शहीद ऊधम सिंह के नाम पर होशियारपुर में सरकारी मैडिकल कालेज बनने जा रहा है। उन्होंने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने कालेज का नाम युवाओं को देश भक्ति की प्रेरणा देने वाले शहीदे-ए-आजम ऊधम सिंह को समर्पित किया है, जो कि हमेशा समाज का मार्गदर्शन करता रहेगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूरदर्शी सोच के कारण आज जिले के सरकारी मैडिकल कालेज मिला है वहीं उन्होंने शहीद ऊधम सिंह को समर्पित कर बनने वाले इस कालेज की शोभा को और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के दोषियों में से एक माइकल ओडवायर को लंदन में गोली मारकर सरदार ऊधम सिंह ने बदला लिया था।

उन्होंने कहा कि जिस वीर सपूत ने देश को अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया ऐसे सपूत हमेशा लोगों के दिलों में अमर रहते हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के शासन से देश को आजादी दिलाने के लिए बलिदान देने वाले वीर पुत्र के प्रति देश हमेशा नतमस्तक रहेगा। श्री अरोड़ा ने महान क्रांतीकारी शहीद ऊधम सिंह जी की शहादत पर उन्हें सलाम करते हुए कहा कि उनकी देशभक्ति व शहादत हमारी मौजूदा व आने वाली पीढिय़ों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। इस दौरान पंजाब स्टेड इंस्ट्रीयल डेवलेपमेंट कार्पोरेशन के वाइस चेयरमैन ब्रह्मशंकर जिंपा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, एस.पी. परमिंदर सिंह, डी.एस.पी जगदीश राज, एस.एच.ओ. सदर सतविंदर सिंह, सुरिंदर पाल सिद्धू, मनमोहन सिंह कपूर, गुरदीप कटोच, कृष्ण मनोचा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here