यूटी संघर्ष मोर्चा की तरफ से अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा गया मांग पत्र

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब तथा यूटी संघर्ष मोर्चा होशियारपुर की ओर से डेमोक्रेटिक टीचजऱ् फ्रंट के राज्य स्तरीय आगू साथी सुखदेव सिंह डानसीवाल के नेतृत्व में आज हल्का विधायक संगत सिंह गिलजीआं के माध्यम से मुख्यमंत्री पंजाब को अपनी मांगो को ले कर एक मांगपत्र भेजा गया। इस संबंधी प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार पिछले लंबे समय से मुलाजि़मों की जायज़ मांगों पर टाल मटोल की नीती अपना रही है। जिसके खि़लाफ़ पंजाब के मुलाजि़मों ने पंजाब तथा यू टी मुलाजि़म संघर्ष मोर्चा का गठन कर के पंजाब सरकार के खि़लाफ़ बड़े स्तर पर संघर्ष शुरू कर दिया है।

Advertisements

जिसके तहत पंजाब एंड यू टी मुलाजि़म संघर्ष मोर्चे की ओर से 4 से 9 अगस्त तक पंजाब के समूह विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री पंजाब को मांगपत्र भेजे जा रहे हैं। जिसके तहत आज हल्का विधायक संगत सिंह गिलजीआं के माध्यम से मांगपत्र मुख्यमंत्री पंजाब को मांगपत्र भेजा गया। जिसमे मुलाजि़मों की अहम मांगें मान भत्ता आशावर्कर /मिड डे मील तथा पार्ट टाइम वर्करों को कम से कम 18000 रूपए मासिक वेतन दिया जाए। कच्चे वर्करों, कांट्रैक्ट मुलाजि़म तथा सोसाइटी अधीन कम्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में पक्का किया जाए। शर्तें पूरी करने वाले वॉलनटिअर्स को तुरंत पूरे ग्रेड में शिक्षा विभाग में लिया जाए। फिर से 1 दिसम्बर 2011 के संशोधित स्केलों को आधार मान कर पंजाब वेतन कमीशन की रिपोर्ट तुरंत लागू की जाए।

पंजाब के मुलाजि़मों को केंद्रीय पे स्केल से ज़्यादा स्केल नहीं देने का पत्र रद्द किया जाए। पुरानी पेन्शन स्कीम बहाल की जाए। सहकारी अदारों , बोर्ड के मुलाजि़मों को पेन्शन तथा मैडीकल सहूलत दी जाए। जनवरी 2018 से जाम किया गया महंगाई भत्ता तथा 158 महीने का बकाया नगद दिया जाए। तीन साल के प्रोबेशन तथा प्राथमिक पे बैंड को रद्द कर के पूरा वेतन तथा भत्ते दिए जाएं। मुलाजि़मों पर ज़बरदस्ती थोपा गया 2400 रूपए का डवलपमेंट फंड टैक्स तथा मोबाइल भत्ते में 50 प्रतिशत कटौती तुरंत रद्द की जाए। विधायक गिलजीआं ने यूनियन की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भरोसा दिया। इस मौके विपन सनियाल, रजिंदर कुमार, विजय कुमार भाटिया, दलजीत सिंह टांडा, चरणजीत सिंह गोराया, हंस राज गड़शंकर, जगदीप सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here