अहाता वैल्फेयर सोसायटी ने आजादी दिवस के उपलक्ष्य में लगाया रक्तदान कैंप, सैनी जाग्रति मंच ने दिया सहयोग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सैनी जाग्रति मंच के सहयोग से अहाता वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से आजादी दिवस को समर्पित पहला खूनदान कैंप ग्रीन फील्ड के नजदीक चंडीगढ़ रोड पर लगाया गया। इस खूनदान कैंप में कुलवंत सिंह सैनी द्वारा 85वीं खूनदान कर उदघाटन किया। इस कैंप में नौजवानों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस मौके पर भाई कन्हैया जी चैरिटेबल ब्लड बैंक की तरफ से यह कैंप आयोजित किया गया।

Advertisements

जिन देश प्रेमियों ने शहादत देकर देश को आजाद करवाया है यह कैंप उनको समर्पित है। सैनी जाग्रति मंच के सदस्य कुलवंत सिंह सैनी, प्रेम सैनी नाईस कंप्यूटर सैंटर, जसपाल सैनी राणा कुकिंग सैंटर द्वारा कृपाल पाली प्रधान अहाता यूनियन और दिलबाग सिंह मैनेजर भाई कन्हैया जी चैरिटेबल ब्लड बैंक को सम्मानित किया गया। इस मौके पर 85वीं बार ब्लड देने पर कुलवंत सिंह सैनी को भाई कन्हैया जी चैरिटेबल ब्लड बैंक की तरफ से सम्मानित किया। इस खूनदान कैंप में प्रधान कृपाल सिंह, उपप्रधाान बलबीर कुमार, महासचिव विनय कुमार, सुमित कुमार, कैशियर वरिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, अभिषेक मान, मुनीश कुमार, सतपाल सिंह, मनदीप सिंह, शालू, ओम प्रकाश, जीवन कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here