सरकार भारती होशियारपुर “प्रथम सहकार योद्धा” अवार्ड से सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोविड-19 आपदा के समय जरुरतमंद लोगों की राशन, मास्क एवं सैनेटाइजऱ तथा दवाएं प्रदान करके सेवा कार्य करने वाली सहकार भारती ईकाई होशियारपुर को भारत सहकार भारती की तरफ से प्रथम पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित संक्षिप्त समारोह में भारत सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पांचपौर विशेष तौर से होशियारपुर पहुंचे।

Advertisements

उन्होंने होशियारपुर के प्रधान अनिल सूद व उनकी टीम को प्रथम सहकार योद्धा का खिताब देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि होशियारपुर ईकाई ने देश में सरकार भारती की सभी ईकाईयों के लिए मिसाल कायम की है तथा इनके प्रत्येक सदस्य ने कोरोना महामारी आपदा के समय लगाए गए लॉक डाउन एवं करफ्यू दौरान जरुरतमंदों की सेवा करके मानव सेवा के नए आयाम स्थापित किए हैं। जिसके लिए टीम के समस्त सदस्य बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर प्रांत सहसंयोजक चेतन सूद ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री को बताया कि सेवा कार्यों के दौरान सदस्यों द्वारा सरकार की सभी हिदायतों का पालन करते हुए कार्य को पूर्ण किया है। इस मौके पर उन्होंने ईकाई की तरफ से संगठन मंत्री एवं भारत सहकार भारती का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला प्रधान अनिल सूद, प्रांत कार्यकारी प्रधान बलराम दास बावा, प्रदेश संगठन मंत्री शंकर दत्त तिवाड़ी व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here