कोरोना वायरस से बचाव हेतु तलवाड़ा पुलिस ने किया जागरूकता बैठक का आयोजन

Talwara-Police/Awareness

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़)। कंडी क्षेत्र के ब्लाक तलवाड़ा के अन्तर्गत पड़ते 5 गाँवों के लोगों में कोरोना वायरस से लडऩे के उपायों व सावधानियों को अपनाने के लिए तलवाड़ा पुलिस के द्वारा एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी तलवाड़ा भुषण सेखड़ी ने की। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में डीएसपी दसूहा अनिल कुमार भनोट ने शिरकत की, जबकि मंचसंलन लखविन्दर सिंह लंख्खा ने किया। इस मौके पर थाना प्रभारी तलवाड़ा भुषण सेखड़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह व डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता के द्वारा जारी दिशा निर्देश के चलते व एसएसपी होशियारपुर नवजोत सिंह माहल के कुशल मार्गदर्शन में थाना तलवाड़ा के अंतर्गत पड़ते 5 गाँवों जिन में भटोली, चक्क मीरपुर, रौली, चक्क पंडायण व नमोली आदि में पुलिस विभाग के द्वारा इन गांव निवासियों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लडऩे के उपाय व बचाव करने के उपाय भी बताऐ गए।

Advertisements

इस मौके पर डीएसपी दसूहा अनिल कुमार भनोट ने इस जागरूकता मुहिम के सन्दर्भ में लोगों से आग्रह किया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से डरो नहीं बल्कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ो। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के तथ्यों की जानकारी रखकर और ज़रूरी सावधानियां अपनाकर हम खुद को और अपने आस-पास के लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई सलाह को मानें। इस दौरान उन्होंने कहा कि मास्क लगाने वाले व्यक्ति से दूसरे लोगों में वायरस फैलने से रोकने में मदद मिलती है। सिफऱ् मास्क लगाकर कोविड-19 से नहीं बचा जा सकता। हमें साथ में शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी और हाथों को साफ रखना होगा। वहीं पर सैनेटाईज का भी उपयोग करें। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई सलाह मानें। इस मौके पर सरपंच सुमन बाला,सरोज बाला,कृष्ण कुमार, एएसआई सतनाम सिंह,लखविन्दर सिंह,नरेन्द्र कुमार व प्रलाद सिंह आदि भी उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here