विदेशों से सस्ता तेल खरीदकर भारत में वेचा जा रहा 75 से 80 रुपए लीटर: सबरवाल

Mukerian-Diesel-Petrol

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। आवाज-ऐ पंजाब दल की एक बैठक एडवोकेट बलजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उन्होंने पेट्रोल-डीजल की निरंतर गलत तरीके से बढ़ती कीमतों की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले लुधियाना के प्रसिद आर.टी.आई.कार्यकर्ता रोहित सबरवाल ने यह खुलासा किया था कि मोदी सरकार विदेशों में सस्ता तेल खरीद कर उसे शुद्ध पैट्रोल-डीजल बना कर 29 देशों को 30 से 40 रुपए में बेच रहे है, वही तेल भारत निवासियों को 75 से 80 रुपए लीटर में वेचा जा रहा है।

Advertisements

जो 35 से 40 रुपए प्रति लीटर देश निवासियों से ज्यादा वसूल कर उनकी आर्थिक लूट की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ऐसी लोक विरोधी नीतियों को समझे और विपक्षी दल भी इस पर चुप्पी धारे बैठा है जो कि बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा कि आखिर केंद्र सरकार की क्या मजबूरी है जो विदेशीयों को सस्ता व सवदेशीयों को मंहगा तेल वेच कर उनकी आर्थिक लूट की जा रही है। इस अवसर पर कैप्टन हरबंस सिंह महासचिव, जथेदार महिंदर सिंह, एडवोकेट रछपाल सिंह, एडवोकेट राकेश, एडवोकेट रामनाथ, एडवोकेट राजेश, एडवोकेट देव राज फर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here