1लाख 5 हजार पौधे रोपे जाएंगे: रीत महिंदर पाल

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वन महोत्सव के तहत दातारपुर, कमाही देवी,लब्बर,पोहारी,बह लखन, घगवाल, आदि गांवों में पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है इस हेतु आज कमाही देवी के गांव पोहारी में डीएफओ अंजन सिंह के मार्गदर्शन में और  वन रेंज अफसर रीत महिंदर पाल सिंह की हाजिरी में पौधारोपण किया गया इस अवसर पर  रीत महिंदर पाल ने कहा कि प्रकृति का वैभव हैं वृक्ष और धरती का श्रृंगार भी पेड़ पौधे ही है उन्होंने कहा वैैश्विक महामारी कोरोनावायरस के समय में हमें प्राणवायु आक्सीजन की कीमत का पता चला जबकि यही आक्सीजन ये पेड़ पौधे हमें निशुल्क देते हैं और हानिकारक गैसों को अवशोषित कर महान उपकार करते हैं

Advertisements

रीत महिंदर ने कहा इन पेड़ों से हमें फल, फूल, पत्ते औषधि, छाया, इमारती लकड़ी, तथा कुदरती सौंदर्य दिखाई देता है उन्होंने कहा हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए और रोपे गए पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए ताकि वे मुरझा न जाए उन्होंने कहा वन क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी तभी पर्यावरण संरक्षण हो सकेगा और यह सृष्टि जीवनोपयोगी बनी रह सकती है इस अवसर पर वन रेंज अफसर ने बताया कि हमारे रेंज में एक लाख पांच हजार पौधे इस मानसून के दौरान रोपे जाएंगे

और यह काम कुछ दिनों से जारी है उन्होंने बताया कि हमारी नर्सरियों में हरड़, बहेड़ा, आंवला, पीपल , नीम ,खैर ,हारसिंगार, बांस,सोनापाठा, अर्जुन, सांगवान, द्रेक तथा अन्य प्रकार के पौधे लगभग एक लाख पांच हजार  रोपित किए जाने के लिए तैयार हैं और अब उन्हें खाली जगहों पर रोप दिया जाएगा रेंज अफसर ने कहा पेड़ पौधे ही मेघों को आकृष्ट करते हैं और फिर बारिश होती है जिससे फसलें पैदा होती है और हमारा पोषण होता है इसलिए पौधरोपण समय की आवश्यकता है इसलिए हरेक व्यक्ति को जीवन में पौधारोपण जैसा पुनीत कार्य करना चाहिए इस अवसर पर फारेस्टर अजय कुमार, फारेस्टर विजय कुमार, वन गार्ड मनदीप सिंह, वन गार्ड यशपाल, वन गार्ड लखविंदर सिंह, सुरजीत सिंह तथा अन्य उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here