नशा, भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाना कांग्रेस की सरकार का लक्ष्य: अशोक सूद हैप्पी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अब सही में अच्छे दिनों के आने के संकेत दिखाई देने शुरू हो गए है। अकाली भाजपा द्वारा बातों में जो अच्छे दिनों की बातें की जाती थी असलीयत में कांग्रेस सरकार ने आते ही अच्छे दिन दिखा दिए है। उक्त बात कांग्रेस की विधायक सुंदर शाम अरोड़ा के नेतृत्व में बीरवल नगर ऊना रोड में एक बैठक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक सूद (हैप्पी) ने कही। उन्होंने कहा कि नशों के

Advertisements

खिलाफ चलाई गई मुहिम का असर अब देखने को मिल रहा है, जहां शहर की गलीयों व गावों में आम खुलेआम नशा बिकता था अब वह नशा बेचने वाले गायब हो गए है या पुलिस द्वारा काबू किए जा रहे है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने जो चुनावों के दौरान वायदे किए थे उनको पूरा करने की तरफ कदम बढ़ाने शुरू कर दिए है। नशा, भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाना कांग्रेस की सरकार का लक्ष्य है जो कि लग रहा है कि जल्द पूरा हो जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह नशा विरोधी व भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को सफल बनाने में अपना योगदान दें ताकि जो पंजाब नशेडिय़ों व भ्रष्टाचारियों का पंजाब कहा जाने लगा था उसे एक सुंदर पंजाब बनाया जा सके। इस अवसर पर उनके साथ सेठ शादी लाल, वरिंदर कथूरिया, रविंदर वर्मा, संजीव वर्मा, राकेश सेठी, तेजिंदर कथूरिया, अश्विनी कालिया व अन्य मोहल्ला उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here