3 महीनों से वेतन न मिलने से सरकारी अस्पताल के समूह कर्मियों ने 2 घंटे सेवाएं बंद रख कर की हड़ताल

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। सेहत विभाग की लाहपरवाही के कारण पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिलने से सरकारी अस्पताल के कर्मियों ने समूह सेवाएं बंद रख के हड़ताल की। इस दौरान अस्पताल के समूह कर्मियों ने सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अस्पताल में धरना देते हुए सरकार तथा सेहत विभाग के खि़लाफ़ नारेबाजी की। इसके बाद हड़ताल पर बैठे समूह स्टॉफ ने अल्टीमेटम दिया कि अगर उनके वेतन जल्द जारी नहीं किए गए तो वह एक हफ्ते बाद दोबारा हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे।

Advertisements

हड़ताल पर बैठे सरकारी अस्पताल के स्टाफ सदस्यों बलराज सिंह , कुलवीर सिंह ने बताया कि इस साल अप्रैल महीने अस्पताल के 6 कर्मचारीयों ने गलती से डबल वेतन निकलवा लिया था जो कि एक हफ़्ते में ही विभाग को वापिस कर दिया गया था। लेकिन इसके बावज़ूद विभाग के 28 मई से वेतन जारी करने वाली डीडीओ आईडी ब्लाक कर रखी है तथा उनकी लगातार मांग के बावज़ूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने मांग की कि वेतन जारी करने के लिए विभाग जल्द ब्लाक की गई डीडीओ आईडी को खोल कर उनके वेतन जारी करे। इस मौके डॉ कर्मजीत सिंह, डॉ हरप्रीत सिंह, रणजीत कौर, डा. के आर बाली, डॉ जे एस गिल , बेअंत राम ,राकेश कुमार , गुरजीत सिंह ,एन एस शशी बाला सविंदर सिंह ,अवतार सिंह , तथा राजिंदर सिंह अवतार सिंह , राजीवपाल सिंह , संदीप सिंह , आशा रानी , राजिंदर कौर , जगतार सिंह ,बलजीत सिंह , लवदीप सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here