श्री गुरु रविदास जी और मीरा बाई का अनुसरण करें: महंत राज गिरी

दातारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सभी धर्मो को जोडऩे और धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देने हेतु मीरा चली सतगुरु के धाम के नाम से मेड़ता (राजस्थान) से शुरू हुई सांझीवालता यात्रा का मां कामाक्षी दरबार कमाही देवी में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। तपोमूर्ति महंत राज गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में भारी गिनती में पहुंचे सभी गुरु रविदास महाराज जी के भक्तों ने बड़ी श्रद्धापूर्वक यात्रा का स्वागत किया।सर्वप्रथम यात्रा का स्वागत बस अड्डे पर पुष्प वर्षा तथा लड्डू बांट कर किया गया। इसके बाद यह कारवां मां कामाक्षी दरबार में पहुंचा, जहां आए हुए संतों ने मीराबाई और गुरु रविदास महाराज जी के प्रवचनों को आमजन तक पहुंचाया।महंत राज गिरी जी महाराज ने बताया कि भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना तभी पूरा हो सकता है जब भारत में सभी धर्मो के लोग आपस में मिलजुल कर रहे। भारत की अखंडता विदेशी दुश्मनों का मुंह बंद कर देगी। वहीं उन्होंने सभी को गुरु रविदास महाराज जी तथा मीराबाई के जीवन से शिक्षा लेकर सत्य के पथ पर चलने की अपील की।

Advertisements

इस अवसर पर यात्रा के साथ महंत पुरुषोत्तम लाल, महंत गुरविंदर सिंह, महंत नित्यानंद , बाबा भल्ला सिंह, बाबा परमजीत सिंह, स्वामी बैशाखी दास, बाबा सर्वजीत सिंह पधारे थे। इस अवसर पर प्रमोद जी क्षेत्रीय प्रचारक, जसपाल सिंह यात्रा प्रमुख, तथा नरेश कुमार यात्रा सह प्रमुख विशेष रूप में शामिल हुए। इससे पहले यात्रा का मार्ग में कई जगह स्वागत किया गया दातारपुर में भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता रघुनाथ सिंह राणा, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र छोटू, भाजपा जिला महामंत्री सतपाल शास्त्री, कैप्टन रविंद्र शर्मा, कैप्टन ओंकार सिंह,नरेंद्र राणा,राजेंद्र मेहता, डा. सुभाष चन्द्र, रमन गोल्डी, डा. रविंद्र सिंह, देवराज,अजय शास्त्री, संजीव भारद्वाज,विक्रम सिंह,रमेश ठाकुर, विक्रांत मेहता, तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here