पूर्व पार्षद धीर ने पार्क की सफाई करवाकर मोहल्ला वासियों को किया सहयोग का आह्वान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम के अधीन पड़ते वार्ड नंबर 37 के पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर की तरफ से लोगों को मोहल्ले में सफाई रखने के प्रति उन्हें समय-समय पर जागरूक किया जाता है। इसी के तहत सुदर्शन धीर द्वारा अपने वार्ड में स्थित पार्क में सफाई का काम करवाया गया। श्री धीर ने अपने वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड को साफ सुथरा रखना हम सभी का कर्तव्य है, क्योंकि गंदगी में बीमारियों का निवास होता है इसलिए इन बीमारियों से बचने के लिए अपने आस-पास को साफ सुथरा रखना आवश्यक होता है।

Advertisements

इसी प्रकार अपने वार्ड को भइी साफ सुथरा रखना चाहिए ताकि हम इस मौसम में फैलने वाली बीमारियों से खुद का बचाव कर सकें। बता दें कि गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग रखने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत भी पूर्व पार्षद धीर द्वारा अपने वार्ड में जागरूकता फैलाई जा रही है, ताकि लोग अपना तथा ूसरों का बचाव कर सकें। इस मौके पर उन्होंने पार्क की सफाई करवाते हुए कहा कि उनका उद्देश्य अपने वार्ड में सेवा भाव से काम करना है तथा वह निरंतर इस काम को करते रहेंगे। इस दौरान श्री धीर ने मोहल्ला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वार्ड की साफ सफाई में वह सभी मिलजुल कर उनका तथा सफाई सेवकों का सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here