किसान मजदूर कमेटी ने मांगों के संबंध में किया रोष प्रदर्शन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। प्रदेश प्रधान सतनाम सिंह पन्नू व सीनियर मीत प्रधान सुखविंदर सिंह चूताला के दिशा-निर्देश पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की होशियारपुर इकाई ने गांव फत्ताकुला गंदूवाल व रडा मंड में किसानों की समस्याओं को लेकर रोष प्रदर्शन किए। जिला प्रधान कुलदीप सिंह बेगोवाल की अगवाई में किए गए इन रोष प्रदर्शनों के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार की ओर से बार-बार यकीन दिलाने के बावजूद भी किसानों की समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि किए गए वादों के अनुसार डॉ स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं की गई है, किसानों की गेहूं की फसल उठाई नहीं जा रही है और ना ही 48 घंटों में किसानों को अदायगी की जा रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों के दौरान बरसात के कारण किसानों के नुकसान को पूरा करने के लिए 50 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए, विधायकों व मंत्रियों की गैरजरूरी पेंशन व भत्ते बंद किए जाएं, किसानों को 10000 प्रति महीना बुढापा पेंशन दी जाए, बंजर तोड़ किसानों को पक्के मालिकाना हक दिए जाएं, बिजली कंपनियों के साथ किए गए समझौते रद्द किए जाएं और लोगों को एक रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली दी जाए, लाक डाउन के दौरान किसानी से संबंधित दुकानों को खोलने की छूट दी जाए, गरीब मजदूरों व किसानों के घर में राशन की पहुंच बनाई जाए, दूध सब्जियों व अन्य वस्तुओं की सप्लाई यकीनी बनाई जाए, किसानो मज़दूरों के कर्ज माफ हो। इस दौरान कश्मीर सिंह गिल फत्ताकुला, लखवंत सिंह गन्धुवाल, सुखविंदर सिंह, बलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह प्रेस सचिव, बलजिंदर सिंह, हरबंस सिंह, सविंदर सिंह फत्ता कुल्ला, निरंजन सिंह दोधी, मलूक सिंह, सुखविंदर कौर फत्ता कुल्ला, दर्शन कौर, अमरजीत कौर बलवीर कौर आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here