कबड्डी खिलाड़ी गुरमेज की हत्या करने वाले 5 पुलिस कर्मियों सहित 6 काबू

arrested-clip-art

बटाला (द स्टैलर न्यूज़)। बटाला में रविवार देर रात रोड रेज में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या मामले में कुछ ही घंटे बाद 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें 5 पुलिसकर्मी तथा एक जवान प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सिक्योरिटी में से है। पता चला है कि घटना के समय पुलिस कर्मी नशे में थे। आरोपियों की पहचान अमृतसर के एएसआई रणजीत सिंह, एएसआई बलजीत सिंह, हवलदार अवतार सिंह, बलकार सिंह, हवलदार सुरिंदर सिंह और सिमरत सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार देर शाम भगवानपुर के 28 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी गुरमेज सिंह की भाभी किसी शादी समारोह से कार में वापस आ रही थी कि अड्डा कोटली सूरत मल्ली के पास दूसरी कार में सवार युवकों के साथ उनकी ओवरटेकिंग को लेकर तकरार हो गई।

Advertisements

महिला ने इस बारे में फोन करके अपने देवर गुरमेज सिंह को बताया। वहीं, मौके पर पहुंचे गुरमेज सिंह की भी उनसे बहस हुई। इसी दौरान कार सवार युवकों ने पिस्तौल निकालकर गुरमेज सिंह को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर पुलिस वाले फरार हो गए, वहींं, घायल गुरमेज सिंह को अस्पतल में भर्ती करवाया गया। वहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के कुछ ही घंटे बाद हत्यारोपी पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी रछपाल सिंह ने बताया कि इन सभी को गांव बडाला बांगर से गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here