गेहूं को आग से बचाना है: पावर कॉम अधिकारियों ने लोगों को किया जागरुक

रिपोर्ट: समीर सैनी।
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पावर कॉम के सिविल लाइन स्थित कार्यालय में तैनात सहायक इंजीनियर जसवंत सिंह खुड्डा की अगुवाई में इंजी. ओमनिंदर सिंह व राकेश कुमार ने अलग-अलग गांवों में जाकर पंचायत सदस्यों एवं आम लोगों के साथ बैठक करके गेहूं की फसल को शार्ट सर्किट होने से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए विचार विमर्श किया। इस मौके पर इंजी. जसवंत सिंह ने लोगों को बताया कि जिनके खेत में कोई बिजली का खंभा या ट्रांसफार्मर लगा है वे उसके आसपास की गेहूं को पहले काट कर उस स्थान को पूरी तरह से साफ रखें ताकि किसी भी तरह से शार्ट सर्किट होने की स्थिति में गेहूं को होने वाले नुकसान से बताया जा सके। इस दौरान उन्होंने गांव

Advertisements

शेरगढ़, छावनी कलां, नारा, डाडा आदि गांवों में जाकर लोगों को जागरुक किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर उनके ध्यान में कोई ऐसा मामला आता है जहां पर तारें ढीली या संभावित खतरा बन सकती हैं तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दें ताकि समय रहते उन्हें ठीक किया जा सके। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है तथा अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने इलाकों में जाकर लोगों को गेहूं को बचाने संबंधी जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग पूरी तरह से किसानों के साथ है और अप्रिय घटना को रोकने के लिए तत्पर है। इस दौरान उन्होंने लोगों को नाड़ को आग न लगाने के लिए भी प्रेरित किया ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here