पंजाब में 18 प्रोजेक्टों को मंजूरी, बनेंगी 1 हजार किलोमीटर सड़कें: सोमप्रकाश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट विशाल भारद्वाज/जतिंदर प्रिंस। पंजाब में 1000 किलोमीटर नई सडक़ों के 18 प्रोजेक्टों को मंजूरी मिल गई है और ये प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होंगे। उक्त बातों का प्रगटावा केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने होशियारपुर के पीडब्लयूडी रैस्ट हाऊस में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने बताया जिन प्रोजेक्टों संबंधी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्रपोजल बनाकर फाईलें भेजी गई थी, उन सभी प्राजेक्टों की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया इन प्रोजेक्टों में अमृतसर से होशियारपुर, अमृतसर से ऊना फोर लाईन प्रोजेक्ट (वाया घुमान, टांडा, होशियारपुर) जो 122 करोड़ की लागत से तैयार होगा, को भी मंजूरी मिल गई है।

Advertisements

इसके अलावा फगवाड़ा से होशियारपुर, तथा फगवाड़ा से नकोदर प्रोजक्ट को भी मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया इस सडक़ की चौड़ाई 33 फीट होगी। केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश आज मुकेरियां के सूबेदार शहीद राजेश कुमार के परिवार से संवेदना प्रकट करने के लिए होशियारपुर पहुंचे थे। उन्होंने कहा जम्मू के राजौरी में देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देने वाले शहीद सूबेदार राजेश कुमार का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने पंजाब सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार बनती जा रही है। इस सरकार के राज में एक घोटाला बंद नहीं होता तो दूसरा घोटला जन्म ले लेता है। जिसकी ताजा मिसाल पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम है। जिसमें पंजाब सरकार के एक मंत्री द्वारा करोड़ों का घोटाला किया लेकिन राज्य के सीएम अपने मंत्री पर कोई कार्यवाही करने की बजाये उसे इस घोटाले से बचा रहे है। लेकिन पंजाब के सभी विपक्षी दलों द्वारा इस घोटालें के विरोध में जमकर रोष प्रदर्शन व पुतलें फंूके जा रहे हैं। उन्होंने कहा पंजाब सरकार पुलिस प्रशासन के दम पर जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उसकी आवाज दबाने के लिए उस पर झूठे पर्चे दर्ज करवा रही है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा, भाजपा नेता जवाहर खुराना, सतीश बावा, विपुल वालिया, जिंदू सैनी के अलावा अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here