बच्चों को सफलता की राह दिखाने में अध्यापकों का अहम योगदान: प्रिंसीपल ललिता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कन्या सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल रेलवे मंड़ी, होशियारपुर में आज 5 सिंतबर को प्रिंसीपल ललिता रानी की योग्य अगवाई में गूगल मीट की सहायता से अध्यापक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापकों, बच्चों और उनके माता-पिता तथा एसएमसी की प्रधान इन्दिरा देवी ने भी भाग लिया। स्कूल की प्रिंसीपल ने सभी अध्यापकों को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अध्यापकों के प्रत्येक कार्य में अपना 100 प्रतिशत देने पर उनकी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि स्कूल जो सफलता की ऊंचाइयां छू रहा है यह सब उन परिश्रमी अध्यापकों की बदौलत ही है।

Advertisements

स्कूल के विद्यार्थियों ने भी अपने मनपंसद अध्यापकों के लिए कई तरह की कविताएं व गीत गाएंं। बच्चों ने अपनी मन की भावनाओं को रंग बिरंगे कार्ड बना कर ज़ाहिर किया। सभी अध्यापकों ने भी विश्वास दिलाया कि वे इसी तरह स्कूल की सफलता के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। एसएमसी की प्रधान इन्दिरा देवी ने भी सभी अध्यापकों को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्रिंसीपल ने बताया कि कोरोना का कहर शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा और स्कूल में फिर से रौनक आ जाएगी। इस अवसर पर शालिनी, रविन्द्र कौर, अपराजिता कपूर, पुनीत, मधू, सरोज, अनीता चावला, शीला, सुमन बाला, बलदेव सिंह, संजीव अरोड़ा, सुनीता, सीमा, पवन, अमरजीत रूबल, मनदीप, रीतू, अलका आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here