किसानों के दर्द को बयान करेगी ‘असली पंजाब’

asli-punjab-punjabi-film

-21 अप्रैल को हो रही है रिलीज-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दविंदर सिंह बराड़ द्वारा लिखित तथा डायरैक्ट की गई पंजाबी फिल्म ‘असली पंजाब’ किसानों के दर्द को बयान करेगी और एक सार्थक संदेश छोड़ेगी। किसान कर्ज क्यों लेते हैं और कर्ज के कारण उन्हें आत्महत्या के लिए क्यों मजबूर होना पड़ता है तथा इसका क्या हल है संबंधी इस फिल्म में अलग-अलग पहलुओं को छुआ गया है। फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए डायरैक्टर दविंदर सिंह बराड़ ने बताया कि फिल्म में आज के पंजाब को दिखाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में उन्होंने मुख्य कलाकार के रुप में भी काम किया है तथा इसमें नैंसी अरोड़ा व कुसुम शर्मा हीरोइन के रुप में फिल्म में नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ व इसके आसपास के इलाकों के अलावा मोगा आदि क्षेत्र में की गई है। उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर

Advertisements

एन.आर.आई. कुलविंदर सिंह चौहान हैं, जिनका वीजन था कि एक ऐसी फिल्म बनाई जाए जो पंजाब के हालातों को बयान करे खासकर आज की पीढ़ी और किसानों की हालत को। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की प्रत्येक टिकट से 2 रुपये उन किसानों के बच्चों की शिक्षा पर खर्च किए जाएंगे जिन्होंने आत्महत्या की। फिल्म को पारिवारिक माहौल में देखने लायक बनाया गया है और बहुत ही लास्टिक कॉमेडी सीन भी देखने को मिलेंगे। इस मौके पर साथी कलाकारों ने भी फिल्म की शूटिंग दौरान के अनुभवों को भी सांझा किया। इस अवसर पर संजय राजपूत भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here