महिला सरपंच को परेशान करने वाले सांझ केन्द्र के मुलाजिमों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, संघर्ष की चेतावनी

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। गत रविवार 6 सिंतबर को थाना हरियाना के अधीन पड़ते सांझ केन्द्र के 2 कर्मचारियों द्वारा गांव सतौर की सरपंच को परेशान करने का मामला सामने आया है। इस संबंधी एसएचओ थाना हरियाना हरगुरदेव सिंह के साथ मुलाकात करने पहुंचे सरपंच, पंचायत सदस्य तथा गणमान्यों ने युवकों पर कार्रवाई की मांग की। जानकारी देते हुए महिला सरपंच ने बताया कि वह गत सायं अपनी बेटी और बेटे के साथ होशियारपुर से सायं करीब 6:30 बजे अपने गांव वापिस जा रही थी कि जब वह मुगलपुर के समीप पहुंची तो 2 युवक अपने मोटरसाइकिल पर उनकी कार का पीछा करने लगे तथा बार-बार गाड़ी के आगे व पीछे आ रहे थे, जिससे वह डर गई और बसी के पैट्रोल पंप पर चली गई और वहीं पहुंचकर युवकों की हरकतों को देखते हुए उन्होंने अपने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी तथा जब तक उक्त दोनों युवक बार-बार किसी बहाने से पंप के बाहर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि जब उनके रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और युवकों से परेशान करने संबंधी पूछा तो उक्त दोनों युवक वहां से भाग गए। सरपंच तथा उनके रिश्तेदारों ने तुरंत इसकी सूचना थाना हरियाना को दी।

Advertisements

मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. ने पंप के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो देखा की उक्त दोनों युवक थाना हरियाना के सांझ केन्द्र के मुलाजिम हैं। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों मुलाजिमों को मौके पर बुलाया तथा सरपंच व पंचायत सदस्यों को दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में एसएचओ हरगुरदेव सिंह ने बताया कि सरपंच की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करके रिपोर्ट सीनियर अधिकारी को भेज दी गई है। इस अवसर पर सुनीता, परमिंदर, सुखदेव सिंह, हरभजन कौर,महिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, पलविंदर सिंह, दीदार सिंह, अजीत सिंह आदि ने कहा कि अगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न की तो बुधवार को अलग-अलग पंचायतों को साथ लेकर संघर्ष का बिगुल बजाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here