विजीलैंस को सब-इंस्पेक्टर नरिन्दर सिंह के विरुद्ध रिश्वत बारे मिली ऑनलाइन शिकायत, मामला दर्ज

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब विजीलैंस ब्यूूरो ने शिकायतकर्ता की मदद करने के एवज़ में रिश्वत की माँग करने वाले सब-इंस्पेक्टर नरिन्दर सिंह (नंबर 1846 / पटियाला) के खि़लाफ़ रिश्वत का मामला दर्ज किया है। यह सब-इंस्पेक्टर पुलिस चौकी, बस स्टैंड राजपुरा, जि़ला पटियाला में तैनात था। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर नरिन्दर सिंह के विरुद्ध तारीख़ 12.01.2020 को ब्यूरो को एक ऑनलाइन शिकायत मिली थी जिसके आधार पर यह मामला दर्ज किया गया।

Advertisements

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता अमनदीप सिंह निवासी रणजीत नगर, पटियाला ने ब्यूरो तक पहुँच की और बताया कि सब-इंस्पेक्टर नरिन्दर सिंह ने शिकायतकर्ता की माता और उसके चाचा के विरुद्ध दर्ज एक पुलिस केस में शिकायतकर्ता की मदद करने के बदले पैसों की माँग की थी।उन्होंने आगे बताया कि दोषी पुलिस अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अंतर्गत रिश्वतख़ोरी का मामला ब्यूरो के थाना पटियाला में दर्ज किया गया है और अगली पड़ताल जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here