कड़ी सुरक्षा के बीच कंगना पहुंची मुंबई, शिवसेनिकों ने दिखाए काले झंडे

मुंबई (द स्टैलर न्यूज़)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में अवैध निर्माण को गिरा दिया। बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

Advertisements

-बीएमसी की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

बता दें कि बीएमसी की टीम ने बुलडोजर और उत्खनन वाली मशीनों से पाली हिल बंगले पर पहुंचकर बिना महानगरपालिका की मंजूरी लिए इमारत में की गई फेरबदल वाले ढांचे को गिरा दिया। इस संबंधी कंगना रनौत ने स्पष्ट किया था कि उन्होंने कोई अवैध निर्माण नहीं करवाया है। वहीं, हाईकोर्ट ने कंगना रनौत के ऑफिस में अवैध निर्माण को गिराने में इतनी जल्दबाजी करने के लिए बीएमसी से जवाब मांगा है।

पता चला है कि अभी कंगना वाई-प्लस- सिक्योरिटी के बीच मुंबई पहुंच गई हैं तथा उनके एयरपोर्ट पहुंचते ही बड़ी संख्या में करणी सेना, आरपीआई के लोग नारे लगाते नजर आए वहीं, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भी एयरपोर्ट पहुंचकर कंगना को काले झंडे दिखाए। कंगना को कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई लाया गया है तथा उन्हें सुरक्षित घर ले जाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here