नर्सिंग यूनियन ने ओपी सोनी को भविष्य में हड़ताल न करने का दिया भरोसा

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के डॉक्टरी शिक्षा एवं अनुसंधान संबंधी मंत्री ओम प्रकाश सोनी के साथ मुलाकात के दौरान रजिन्द्रा अस्पताल पटियाला और गुरू नानक अस्पताल अमृतसर में काम करने वाली नर्सिंग एम्पलायज़ यूनियन ने भरोसा दिया कि वह भविष्य में कोई हड़ताल नहीं करेंगे। आज श्री सोनी की सरकारी रिहायश और गुरू तेग़ बहादुर नर्सिंग एम्पलायज़ यूनियन पंजाब के नुमायंदों के साथ माँगों सम्बन्धी मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता ओम प्रकाश सोनी द्वारा की गई।

Advertisements

इस मौके पर डीके तिवाड़ी, प्रमुख सचिव डॉक्टरी शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग भी उपस्थित थे। यूनियन से माँग पत्र प्राप्त करने के उपरांत हुई बातचीत के दौरान श्री सोनी ने नर्सिंग स्टाफ द्वारा कोरोना वायरस के साथ जारी लड़ाई में निभाई जा रही भूमिका की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि नर्सिंग यूनियन की जो मुख्य माँग है, उस सम्बन्धी फ़ैसला पूरी कैबिनेट ही ले सकती है, इसलिए वह यह मामला पुरज़ोर तरीके से मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के पास उठाएंगे और विभागीय स्तर की माँगों को हमदर्दी के साथ विचारा जाएगा। इस मौके पर यूनियन की प्रधान करमजीत कौर औलख और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here