दोआबा किसान कमेटी ने खेती आर्डीनेंस के विरोध में सरकारी अस्पताल चौंक में किया रोष प्रदर्शन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। दोआबा किसान कमेटी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए खेती आर्डीनेंस के विरोध में बुधवार को सरकारी अस्पताल चौंक में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

Advertisements

इस दौरान प्रधान जंगवीर सिंह चौहान तथा अन्य नेताओं ने केंद्र तथा राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ भड़ास निकालते हुए कहा कि खेती संशोधन बिलों तथा बिजली संशोधन व किसान विरोधी नीतीयों के साथ किसान तथा किसानी तबाह हो जाएगी। उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार के साथ साथ अकाली दल को घेरते हुए कहा कि अपने आप को किसानो की हितैषी पार्टी बता कर अकाली दल बादल परिवार में इस आर्डीनेंस को सही बता कर पंजाब के किसानो के साथ बड़ा धोखा किया है, मोदी सरकार तथा कॉर्पोरेट घरानो की सहायता कर के किसान व मजदूरों के परिवारों को तबाह करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है।

उन्होंने कहा कि उनकी जत्थेबंदी इन किसान विरोधी बिलों को रद्द करवाने के लिए संघर्ष करेगी तथा आज भी वह ब्यास दरिया पुल पर लगाए गए धरने में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। इस मौके जरनैल सिंह क़ुराला, अमरजीत सिंह संधू, मंजीत सिंह, सुखजीत सिंह, हरदीप खुड्डा, सतपाल सिंह मिजऱ्ा पुर, बलबीर सिंह सोहियां, मोदी क़ुराला, करमजीत सिंह जाजा, परमिंदर सिंह रसूलपुर, डैनी गिल, बिंदर टांडा, अमरजीत सिंह क़ुराला, परमजीत सिंह, जसविंदर सिंह, सुखवंत सिंह, राजू भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here